Stay Updated with the Latest on Castle

हिन्दी
Download

व्हाइट बिकिनी पहन पानी में आग लगा गईं Nia Sharma, दुबई वेकेशन से शेयर की हॉट डांस फोटोज

Nia Sharma Hot Pics: टीवी इंडस्ट्री की स्टाइलिश क्वीन और बोल्डनेस की पहचान बन चुकीं निया शर्मा एक बार फिर अपने हॉट लुक्स को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने दुबई वेकेशन से अपनी कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की हैं, जिसने इंटरनेट का तापमान और बढ़ा दिया है. क्या आपने देखी ये तस्वीरें?

व्हाइट बिकिनी में निया शर्मा का बोल्ड अंदाज
1 /8

व्हाइट बिकिनी में निया शर्मा का बोल्ड अंदाज

Nia Sharma Bold Photos: टीवी इंडस्ट्री की स्टाइल क्वीन और बोल्डनेस की पहचान बन चुकीं निया शर्मा एक बार फिर अपने हॉट लुक्स को लेकर सुर्खियों में हैं. इन दिनों निया दुबई वेकेशन पर हैं, और वहां से लगातार अपनी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं, लेकिन इस बार जो फोटोज और वीडियो सामने आई हैं, उन्होंने इंटरनेट का तापमान और बढ़ा दिया है. इन फोटोज को देखकर फैंस का अपनी नजरें हटा पाना भी मुश्किल हो रहा है, आइए एक नजर डालते हैं, उनके इस लेटेस्ट पोस्ट पर...

स्विमिंग पूल में निया का ग्लैमरस लुक
2 /8

स्विमिंग पूल में निया का ग्लैमरस लुक

निया शर्मा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुबई की पाम टॉवर की छत पर बने इन्फिनिटी पूल से कुछ स्टनिंग फोटोज और एक वीडियो पोस्ट किए हैं, तस्वीरों में वह व्हाइट बिकिनी में नजर आ रही हैं, जो उनके बोल्ड अवतार को और भी हाइलाइट कर रहा है. कभी वह पूल के अंदर मस्ती करती दिखीं, तो कभी किनारे बैठकर चिल करती नजर आईं.

इस तरह किया अपना लुक कंप्लीट
3 /8

इस तरह किया अपना लुक कंप्लीट

इस दौरान निया ने जहां व्हाइट बिकिनी पहनी है, तो वहीं दूसरी तस्वीर में शॉर्ट स्कर्ट में भी नजर आ रहीं हैं, उन्होंने येहर बन बनाया हुआ है, और मिनिमल मेकअप में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

Advertisement
पूल में डांस ने खींचा सबका ध्यान
4 /8

पूल में डांस ने खींचा सबका ध्यान

इन फोटोज के साथ निया ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह पूल के अंदर डांस करती हुई दिख रही हैं. पानी में झूमती निया का ये अंदाज फैंस को खूब भा रहा है. इ फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दुबई 2025.'

फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
5 /8

फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

उनका ये पोस्ट आते ही वायरल हो गया और कमेंट सेक्शन में फैंस ने उन्हें 'हॉटनेस की दुकान' , 'ब्यूटी विद बोल्डनेस' जैसे टैग देने शुरू कर दिए, इतना ही नहीं कमेंट सेक्शन में लोग भर-भरकर हार्ट और फायर इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.

निया शर्मा का करियर
6 /8

निया शर्मा का करियर

निया शर्मा ने टीवी सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह 'जमाई राजा' , 'नागिन 4' , और 'इश्क में मरजावां' जैसे शोज में नजर आईं थीं. निया ने रियलिटी शोज जैसे 'खतरों के खिलाड़ी' और 'झलक दिखला जा' में भी हिस्सा लिया.

Advertisement
इस लिस्ट में निया का रहा नाम शामिल
7 /8

इस लिस्ट में निया का रहा नाम शामिल

वह साल 2016 और 2017 में 'टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन' लिस्ट में भी शामिल रह चुकी हैं. जिसके बाद यह कहना गवलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस ने काफी कम समय में बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया है.

दुबई ट्रिप की वायरल फोटोज
8 /8

दुबई ट्रिप की वायरल फोटोज

निया शर्मा का ये दुबई ट्रिप एक बार फिर साबित करता है, कि वह फैशन और बोल्डनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं. हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपने लुक से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.