Urfi Javed का नया अवतार देख धड़कने हो जाएंगी तेज
Urfi Javed Photos: सोशल मीडिया सेंसेशन और मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर ही अपने अतरंगी और यूनिक ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं. हालांकि, इन दिनों वह करण जौहर (Karan Johar) के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' (The Traitors Winner) का खिताब अपने नाम करने को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन जब भी उर्फी जावेद (Urfi Javed Photos) का नाम सुनते हैं, तो दिमाग में सबसे पहला ख्याल अतरंगी फैशन और बोल्ड एक्सपेरिमेंट्स का ही आता है, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा किया है, जिससे हर किसी के होश ही उड़ गए. उर्फी का नया अवतार देखकर न सिर्फ आप को झटका लगेगा, बल्कि आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. एक्ट्रेस (Urfi Javed Latest Photos) की ये फोटो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, क्या आपने देखी?
उर्फी के नए अवतार ने ट्रोलर्स का किया मुंह बंद
अक्सर अपने अनोखे और चौंकाने वाले आउटफिट्स से सुर्खियां बटोरती रहती हैं, लेकिन इस बार उर्फी (Urfi Javed) ने कुछ ऐसा किया है कि उनके फैंस ही नहीं बल्कि ट्रोलर्स तक का मुंह खुला का खुला रह गया. जी हां...अपने अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने अब साड़ी में कहर बरपाया है और उनका ये नया अवतार देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.
'अतरंगी' उर्फी का 'साड़ी' अवतार
दरअसल, हमेशा कुछ अलग और हटके करने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed Bold Photos) ने इस बार पारंपरिक साड़ी को अपने ही अंदाज में पेश किया है. जहां अक्सर वो अपने बोल्ड कट्स और रिवीलिंग आउटफिट्स से इंटरनेट पर तहलका मचाती हैं, वहीं इस साड़ी लुक से सभी के होश उड़ा दिए हैं. ये उनके अब तक के लुक्स से बिल्कुल हटकर है. यही वजह है कि उर्फी की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
डीप नेक ब्लाउज में उर्फी ने ढाया कहर
लेटेस्ट तस्वीरों में उर्फी जावेद (Urfi Javed Saadi Look) रेड और ग्रीन बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. बॉर्डर वाली इस सुंदर साड़ी के साथ उर्फी ने डीप नेक स्टाइलिश ब्लाउज पहना हुआ है. वहीं उन्होंने कानों में मैचिंग इयरिंग्स और बालों का बन बनाया हुआ है. न्यूड मेकअप और एक हाथ में चूड़ी से एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया है.
उर्फी जावेद ने किसका किया शुक्रियाअदा?
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, 'इस शानदार साड़ी के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया @sherinakapany @nonita_fashion! और खास तौर पर @sheforchique का धन्यवाद, जिन्होंने इसे इतने खूबसूरत तरीके से पहनाया!' जैसे ही उर्फी ने अपनी ये संस्कारी लुक वाली तस्वीरें पोस्ट की वैसे ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
'सबको बिगाड़ के खुद...'
सोशल मीडिया पर जैसे ही उर्फी जावेद की ये तस्वीरें वायरल हुई वैसे ही रिएक्शन की बाढ़ आ गई. उर्फी का ये लुक देखकर तो ट्रोटर्ल के भी मुंह से सिर्फ तारीफ निकल रही है. फैंस उनके इस बदलाव को देखकर न सिर्फ हैरान हैं बल्कि कमेट्स में उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हाय हाय हमारी मैडम को नजर न लगे.' दूसरे ने लिखा, 'अति सुंदर' तो वहीं एक ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'सबको बिगाड़ के खुद सुधर गई, ब्यूटीफुल उर्फी.'
'द ट्रेटर्स' की विनर बनीं उर्फी जावेद
आपको बता दें कि, उर्फी जावेद हाल ही में करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का हिस्सा बनीं थीं और खिताब भी अपने नाम किया, लेकिन इस शो को जीतने के बाद एक्ट्रेस को काफी पब्लिक हेट मिल रही है. हालांकि, इस बीच उर्फी ने अपने इस साड़ी लुक से हर किसी को हैरान कर दिया है.