Stay Updated with the Latest on Castle

हिन्दी
Download

इस मशहूर हसीना को एक किस करना पड़ा था भारी, मिला था लीगल नोटिस, लोगों ने पूछे थे... कौन है ये एक्ट्रेस?

Kissing Scene Controversy: बॉलीवुड फिल्मों में इंटीमेट और किसिंग सीन होना आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋतिक रोशन संग एक हसीना को 'किस' सीन देना भारी पड़ गया था. यहां तक कि उन्हें लीगल नोटिस तक मिल गया था. आइए जानते हैं ये एक्ट्रेस कौन है?

ऋतिक रोशन को 'किस' करने पर इस एक्ट्रेस को मिला था लीगल नोटिस
1 /7

ऋतिक रोशन को 'किस' करने पर इस एक्ट्रेस को मिला था लीगल नोटिस

Bollywood Movie Kissing Scene: बॉलीवुड फिल्मों में इंटीमेट और किसिंग सीन होना आम बात है. कई बार यह कहानी की जरूरत होती हैं, तो कई बार दर्शकों को इसके जरिए फिल्म की तरफ आकर्षित करने के लिए होते हैं. हालांकि, ये बात अलग है कि आज किसिंग सीन के बिना फिल्में अधूरी सी लगती है. कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस पर्दे पर बिना झिझक ये सीन फिल्माते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी भी हसीना हैं, जिन्हें सिर्फ एक सीन के लिए लीगल नोटिस मिल गया था?

कौन है ये हसीना जिसे 'किस' सीन के लिए मिला था नोटिस?
2 /7

कौन है ये हसीना जिसे 'किस' सीन के लिए मिला था नोटिस?

जी हां... बॉलीवुड की एक हसीना ऐसी भी हैं, जिन्हें पर्दे पर 'किस' करना भारी पड़ गया था और ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि, बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बच्चन हैं, जिन्हें एक किस ने कानूनी पचड़े में डाल दिया था. यह मामाल बहुत ही हैरान करने वाला था, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

ऋतिक रोशन के साथ 'किस' ने खड़ा कर दिया था विवाद
3 /7

ऋतिक रोशन के साथ 'किस' ने खड़ा कर दिया था विवाद

दरअसल, यह बात है साल 2006 में आई फिल्म 'धूम 2' (Dhoom 2) की, जिसमें बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Kissing Scene) ने ऋतिक रोशन के साथ काम किया था. इस फिल्म में दोनों के बीच कई रोमांटिक सीन फिल्माए गए थे. इन्हीं में से एक किस सीन भी था, जिसने बाद में बहुत बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था.

Advertisement
जब एक 'किस' ने दिया लीगल नोटिस
4 /7

जब एक 'किस' ने दिया लीगल नोटिस

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Interview) ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि, ऋतिक के साथ इस 'किस' सीन के लिए उन्हें फैंस की तरफ से कई लीगल नोटिस भेजे गए थे. यह बात सुनकर वह खुद भी बहुत हैरान रह गई थीं कि एक सीन के लिए उन्हें ऐसा रिएक्शन मिलेगा.

क्यों हुआ था ऐश्वर्या राय की किस सीन पर विवाद?
5 /7

क्यों हुआ था ऐश्वर्या राय की किस सीन पर विवाद?

ऐश्वर्या राय के मुताबिक, 'धूम 2' में दो किस सीन फिल्माए गए थे और इसी बात पर काफी हंगामा हुआ था. उनके फैंस ऋतिक के साथ उनके इस किस सीन को लेकर काफी असहज महसूस कर रहे थे. हैरानी की बात तो तब हो गई, जब उन्हें उस सीन के लिए एक्ट्रेस को लीगल नोटिस मिला.

नीगल नोटिस में क्या था?
6 /7

नीगल नोटिस में क्या था?

ऐश्वर्या राय को मिले नोटिस में कहा गया था, 'आप मशहूर हैं, आप हमारी लड़कियों के लिए एक उदाहरण हैं, आपने अपनी जिंदगी को अच्छी तरीके से जिया है. वह लोग आपके स्क्रीन पर ऐसा करने से सहज नहीं हैं, तो आपने ऐसा क्यों किया?' हालांकि, ऐश्वर्या ने बाताय कि वह इस सीन के लिए राजी नहीं थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि वह सिर्फ एक एक्ट्रेस हैं, लेकिन उनसे फिर भी किस सीन पर जवाब मांगा गया. जो उन्हें काफी अजीब लगा था.

Advertisement
आखिरी बार किस फिल्म में नजर आईं थी ऐश्वर्या राय?
7 /7

आखिरी बार किस फिल्म में नजर आईं थी ऐश्वर्या राय?

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय को आखिरी बार 'पोन्नियिन सेलवन 2' में देखा गया था. यह एक तमिल ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा फिल्म थी जिसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया था. इसमें विक्रम, रवि मोहन, कार्थी, त्रिशा कृष्णन, जयराम, प्रभु, आर. सरथकुमार, शोभिता धुलिपाला, ऐश्वर्या लक्ष्मी और विक्रम प्रभु जैसे कलाकार थे. इस फिल्म में ऐश्वर्या की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.