अंशुला कपूर ने मंगेतर को किया लिपलॉक
Anshula Kapoor-Rohan Thakkar Liplock Photos: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर इन दिनों अपने मंगेतर रोहन ठक्कर संग न्यूयॉर्क वेकेशन पर हैं. हाल ही में अंशुला ने सोशल मीडिया पर कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर कीं हैं, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. खास बात ये रही कि इनमें से एक तस्वीर में दोनों खुलेआम लिपलॉक करते नजर आए, जिसे देखकर फैंस एकदम हैरान भी हुए और खुश भी.
पिज्जा खाने गई थीं मंगेतर
अंशुला ने अपनी इन फोटोज के साथ कैप्शन भी मजेदार लिखा. उन्होंने लिखा, 'ये सप्ताह बेहद शानदार रहा. यहां सिर्फ प्यार, मेमोरी और ढेर सारा खाना था. मैं तो आई थी पिज्जा खाने, लेकिन लौटते समय भी साथ ले मंगेतर आई!'
फोटोज में कुछ ऐसे नजर आ रहा कपल
इन फोटोज में अंशुला और रोहन कभी कैफे में मस्ती करते दिखे तो कभी न्यूयॉर्क की सड़कों पर रोमांटिक पोज देते नजर आए. उनकी ये केमिस्ट्री लोगों को इंप्रेस कर रही है, लोग कमेंट सेक्शन में उन्हें खूब दुआएं दे रहे हैं.
फैंस ने ऐसे लुटा रहे प्यार
अंशुला और रोहन की जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. हजारों लाइक्स के साथ फैंस कमेंट कर रहे हैं, 'बेस्ट कपल!' , 'प्योर लव!' और यहां तक कि किसी ने न्यूयॉर्क को 'लव सिटी' तक कह दिया है.
कौन हैं अंशुला कपूर?
अंशुला कपूर, फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी और एक्टर अर्जुन कपूर की बहन हैं. वह जाह्नवी और खुशी कपूर की सौतेली बहन हैं, लेकिन तीनों बहनों के बीच गजब की बॉन्डिंग है. अंशुला कई सालों से रोहन को डेट कर रही थीं, और अब दोनों ने सगाई कर ली है. जल्द ही में ये जोड़ी शादी के बंधन में भी बंध सकती है.
कपल ने सेट किया रोमांस का नया ट्रेंड
न्यूयॉर्क में अंशुला और रोहन का ये प्यार भरा ट्रिप सोशल मीडिया पर रोमांस का नया ट्रेंड सेट कर गया है. अब फैंस को बेसब्री से है इस जोड़ी की शादी का इंतजार जिसको लेकर लोग बैहद एक्साइटेड हैं.
बहन-भाई ने ऐसा दी शुभकामानएं
बतादें, हाल ही में जब अंशुला ने अपने इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर की थी, तो भाई अर्जुन कपूर से लेकर बहन जहान्वी कपूरऔर खुशी कपूर ने खास अंदाज में अपनी बहन को इस नई शुरुआत के लिए बधाई दी थी.
अब फैंस को शादी का है इंतजार
अंशुला ने एक पोस्ट के जरिए अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की थी, साथ में उन्होंने ये भी बताया था कि कैसे उनकी और रोहन की मुलाकात हुई, थी और कैसे दोस्ती से प्यार और फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहा उनका ये रिश्ता.