Stay Updated with the Latest on Castle

हिन्दी
Download

मराठी मुलगी बनीं Ankita lokhande! ट्रेडिशनल लुक में पति संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

Ankita Lokhande: टीवी और फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बार फिर अपने ट्रेडिशनल लुक को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने खुद को एक परफेक्ट मराठी मुलगी के अंदाज में पेश किया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

मराठी लुक में दिखीं अंकिता लोखंडे
1 /8

मराठी लुक में दिखीं अंकिता लोखंडे

Ankita Lokhande Traditional Look: टीवी और फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बार फिर अपने ट्रेडिशनल लुक को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने खुद को एक परफेक्ट मराठी मुलगी के अंदाज में पेश किया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. अंकिता इन तस्वीरों में अकेले नहीं हैं, बल्कि उनके साथ उनके पति विक्की जैन भी पूरी तरह उनका सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं, दोनों की हॉट केमिस्ट्री और रोमांस तस्वीरों में साफ झलक रहा है.

सफेद साड़ी में दिखीं मराठी सुंदरी
2 /8

सफेद साड़ी में दिखीं मराठी सुंदरी

हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो सफेद रंग की क्लासिक साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उनके लुक को कंप्लीट किया मराठी जूलरी, बिंदी और पारंपरिक हेयरस्टाइल ने... इस लुक में अंकिता बेहद ग्रेसफुल और एलिगेंट दिख रहीं हैं.

पति विक्की जैन संग रोमांटिक अंदाज
3 /8

पति विक्की जैन संग रोमांटिक अंदाज

तस्वीरों में अंकिता अकेली ही नहीं, बल्कि अपने पति विक्की जैन के साथ भी नजर आईं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री तस्वीरों में साफ झलक रही है. कभी एक-दूसरे को निहारते हुए, तो कभी मुस्कराते हुए, दोनों की बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है.

Advertisement
कविता के जरिए बयां किया प्यार
4 /8

कविता के जरिए बयां किया प्यार

अंकिता ने इन फोटोज के साथ एक खूबसूरत कविता भी शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'सादगी में भी शान होती है, प्यार की भी अपनी एक पहचान होती है, उसकी मुस्कान में मेरी दुनिया और चुप्पी में उसकी जान होती है.'

प्यार से लिखी ये पति के लिए खास कविता
5 /8

प्यार से लिखी ये पति के लिए खास कविता

उन्होंने आगे जोड़ा, 'कुछ रिश्ते बेमिसाल होते हैं, जिन्हें बस दिल से निभाना होता है.' इन शब्दों के साथ अंकिता ने अपने रिश्ते की गहराई और सादगी को बेहद खूबसूरत तरीके से बयां किया है, और पति विक्की जैन के प्रति अपने प्यार को बयां भी किया है.

फैंस ऐसे कर रहे हैं रिएक्ट
6 /8

फैंस ऐसे कर रहे हैं रिएक्ट

अंकिता और विक्की की ये जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है. एक यूजर ने लिखा, 'आप दोनों बहुत सुंदर लग रहे हैं.' तो वहीं कई लोगों ने उन्हें 'आईडल कपल' बताया है. कइयों ने कमेंट सेक्शन में हार्ट और वायर वाले इमोजी शेयर किए हैं.

Advertisement
वर्कफ्रंट की बात करें तो...
7 /8

वर्कफ्रंट की बात करें तो...

अंकिता लोखंडे हाल ही में अपने पति विक्की जैन के साथ रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आई थीं. इससे पहले वह 'पवित्र रिश्ता' , 'मणिकर्णिका' और 'स्वतंत्र वीर सावरकर' जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभा चुकी हैं.

प्यार और विश्वास से भारा दोनों का रिश्ता!
8 /8

प्यार और विश्वास से भारा दोनों का रिश्ता!

अंकिता लोखंडे का यह ट्रेडिशनल लुक एक बार फिर साबित करता है, कि सादगी में भी गजब का स्टाइल छिपा होता है, और जब बात प्यार की हो, तो तस्वीरें ही काफी हैं, कहने के लिए दोनों की बीच बॉन्ड कैसा है?