Stay Updated with the Latest on Castle

हिन्दी
Download

'पंचायत 5' की कहानी हुई लीक? वेब सीरीज के अगले सीजन को लेकर नीना गुप्ता का बड़ा खुलासा

Panchayat 5 Story Leaked: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'पंचायत' का चौथा सीजन लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इसी बीच इस वेब सीरीज के अगले सीजन यानी 'पंचायत 5' पर बड़ा अपडेट आया है.

वेब सीरीज 'पंचायत 4' (Panchayat 4) इन दिनों प्राइम वीडियो पर लोगों का मनोरंजन कर रही है. वेब सीरीज के पहले तीन सीजन की तरह इस बार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, वेब सीरीज 'पंचायत' से जुड़े लोग इंटरव्यू के दौरान दिलचस्प खुलासे भी करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच वेब सीरीज में मंजू देवी का किरदार निभाने वाली वेटरन एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वेब सीरीज 'पंचायत 5' (Panchayat 5) की स्क्रिप्ट लीक हो चुकी है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरी बात क्या है और उन्होंने ऐसा क्यों कहा है.

नीना गुप्ता ने कही ये बात

नीना गुप्ता और वेब सीरीज 'पंचायत' के राइटर चंदन कुमार ने 'आईएएनएस' को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान दोनों तमाम बातें बताई हैं. इंटरव्यू में वेब सीरीज 'पंचायत' की टीम से तीन सवाल किए गए. पहला-चुनाव कौन जीतेगा? दूसरा-सचिव और रिंकी रिकी लव स्टोरी कहां तक जाएगी? तीसरा-सचिव जी एग्जाम क्लियर कर पाएंगे? इस सवालों के जवाब देते हुए चंदन कुमार ने कहा, 'तीन सवालों के अलावा और एक और बड़ा सवाल है कि प्रधान जी को गोली किसने मारी? मुझे लगता है कि इन सवालों से ही हमारा सीजन अच्छा बना और इन सभी सवालों के जवाब आपको सीजन 5 में मिलेंगे.' मंजू देवी यानी नीना गुप्ता ने चुनाव जीतने की संभावना पर कहा, 'स्क्रिप्ट लीक हो गई. अगला सीजन देखने के लिए तैयार रहो क्योंकि कहानी पहले ही लीक हो चुकी है.'

2020 से एंटरटेन कर रही है वेब सीरीज 'पंचायत'

बताते चलें कि वेब सीरीज 'पंचायत' का पहला सीजन साल 2020 में, दूसरा सीजन साल 2022 में, तीसरा सीजन साल 2024 और चौथा सीजन साल 2025 में अब स्ट्रीम हो रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि वेब सीरीज 'पंचायत 5' कब तक स्ट्रीम होती है. अभी तो लोग वेब सीरीज 'पंचायत 4' को एंजॉय कर रहे हैं. इस वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, सानविका, रघुबीर यादव, अशोक पाठक, दुर्गेश कुमार, चंदन रॉय, फैसल मलिक, सुनीता राजवर, पंकज झा जैसे स्टार्स नजर आएंगे. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.