एक्ट्रेस मनीषा रानी (Manisha Rani ) रियलिटी शोज 'झलक दिखलाजा 11' जीतने के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इस समय वह वेब सीरीज 'हाल-ए-दिल' को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके साथ ही मनीषा रानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने वीडियोज और फोटोज शेयर कर अपने तमाम चाहने वाले फैंस का ध्यान कीं खींचने में कामयाब रहती हैं. मनीषा रानी एक बार फिर लेटेस्ट फोटोशूट से अपनी तस्वीरें शेयर कर कहर ढाया है. उनकी इन फोटोज को देखकर फैंस मदहोश हो रहे हैं. मनीषा रानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया है.
मनीषा रानी ने शेयर की नई तस्वीरें
मनीषा रानी ने हाल ही में अपन इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया का तामपान बढ़ाया है. उन्होंने ऑफ शोल्डर थाई-हाई स्लिट गाउन पहनकर एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं. इस दौरान मनीषा रानी ने अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने का मौका नहीं छोड़ा. एक्ट्रेस ने अपनी इन ग्लैमरस तस्वीरों के साथ लिखा, क्या आप सच में मेरी आंखों में देख रहे हैं. मनीषा रानी की इन तस्वीरों को फैंस पसंद कर रहे हैं और प्यारे कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'मानसून में गर्मी.' एक फैन ने लिखा है, 'आप बहुत अच्छी लग रही हैं.' एक फैन ने लिखा है, 'ईस्ट ऑर वेस्ट रानी इज बेस्ट.' एक फैन ने लिखा है, 'क्या मस्त अदाएं हैं.' इस तरह तरह से फैंस ने अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस मनीषा रानी की नई तस्वीरों पर रिएक्शन दिया है.
मनीषा रानी का ऐसा रहा है करियर
28 साल की मनीषा रानी के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने रियलिटी शो 'झलक दिखलाजा 11' की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके अलावा मनीषा रानी ने ओटीटी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में हिस्सा लिया था और वह दूसरी रनरअप रही थीं. मनीषा रानी ने डांस रियलिटी शो 'हिप हॉप इंडिया सीजन 2' को होस्ट किया था. इसके अलावा वह तमाम म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.